हमेशा कुछ नया करते हैं हार्दिक हुंडिया मोदी राज में हार्दिक के छटवें व्यंग्य चित्र के विमोचन में कहा आनंद पंडित ने
अरुण कुमार कमल /मुंबई
भारत देश के 75 वे अमृत महोत्सव में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75 प्रमुख निर्णायक कार्यों को प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया के नेतृत्व में स्टार रिपोर्ट मेगज़ीन द्वारा कार्टून बुक के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है ।
देश के जाने-माने भवन निर्माता एंव बॉलीवुड के फिल्म निर्माता तथा निर्देशक आनंद पंडित के हाथों से 'मोदी राज में हार्दिक' के छटवें व्यंगचित्र का विमोचन किया गया।
इस मौके पर स्टार रिपोर्ट के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया, हीरा व्यापारी पंकज हुंडिया, सह संपादक रश्मि दवे, व्यंग चित्रकार राज पाटील, श्रध्धा रायबान और श्रुति संचेती उपस्थित थे।
Post a Comment